बैंड बाजों के साथ सिंगोली श्याम का नगर भ्रमण
आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगौली ग्रांम में 35 साल से अपनी सराहनीय सेवाएं दी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया आज सेवा निवृत हुवे इस उपलक्ष में ढोल बैंड बाजा के साथ श्री सिंगोली श्याम जी का नगर भ्रमण कार्यक्रम रखा गया और श्री सिंगोली श्याम को अपने निवास स्थान पर महमान लाए सुराणा को जयपुर राजस्थान नर्सिंग कोसील पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया श्री नरेश सुराणा के आगे का जीवन स्वस्थ और खुशहाल के लिए कामना की मौके पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भुकड़िया, राघवेंद्र दाधीच, श्यामसुंदर ओझा, अन्य स्टॉफ ने सुभकामनाएं दी तथा परिवार के सदस्य हरनाथ सिंह,नरेंद्र सुराणा भाई व सुनीता सुराणा,प्रिकेंशु सुराणा, प्रियदर्शनी सुराणा,प्रियांशी सुराणा समस्त ग्रांमवासी मौके पर मांडलगढ़ पूर्व विधायक कुंवर प्रदीप कुमार सिंह ,सरपंच राकेश कुमार आर्य, उप सरपंच लादू लाल वर्मा,मन्दिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह पुरावत, राधेश्याम सैन, भण्डारी सुरेंद्र कुमार पाराशर, मौजूद रहें।