हर घर में हो भगवान महेश का अभिषेक, शिवलिंग मूर्ति वितरण प्रारम्भ

हर घर में हो भगवान महेश का अभिषेक, शिवलिंग मूर्ति वितरण प्रारम्भ
X

भीलवाड़ा ! पूरे वर्ष पर्यन्त नियमित रूप से प्रति सोमवार भगवान महेश का महामृत्युंजय मंत्र जाप‌ से अभिषेक हो सके इस भावना के साथ अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा द्वारा अपने सभी प्रबुद्ध सदस्यों को स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाडा के सौजन्य से भगवान महेश की शिवलिंग मूर्तियां भेंट की जा रही है !

यह जानकारी देते हुए क्लब के पूर्व भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कुसुम राकेश जागेटिया ने बताया कि क्लब के ‌राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में शिव मूर्ति वितरण प्रारम्भ किया गया !

Next Story