मांगे नहीं मानने तक अनवरत रहेगी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
भीलवाड़ा । अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चन्द्र लाहौरा के नेतृत्व में राजस्थान भर के सफाई कर्मचारी आज की 9वें दिन की हड़ताल पर रहे और अपनी मांगे मनवा नहीं लेती तब तक सफाई नहीं होगी। पूरे राजस्थान में और सफाई कर्मचारी विरोध करते रहेगें।
प्रदेश मंत्री छीतरमल गेंगट ने बताया कि आंदोलन की रूपरेखा के लिये 1 अगस्त को प्रातः 10 बजे हैरिटेज नगर निगम जयपुर में सम्पूर्ण राजस्थान के कर्मचारीगणों की एवं सफाई कर्मचारी संगठनों ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने हेतु अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है।
मीटिंग में हमें अब क्या रूपरेखा अपनाना है आंदोलन को कैसे चलाना है, इस विषय पर चर्चा करके उचित निर्णय लेना है जीत हमारी होगी। निश्चित होगी आगे भी हम जीते थे और आगे भी हम जीतेगें। आप निश्चित रहे सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज एक सूत्र में बंधकर आंदोलन कर रहा है।