रामधाम में सावन का पहला प्रदोष धूमधाम से मनाएंगे
भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में सावन के पहले प्रदोष पर गुरुवार को दुग्धाभिषेक व सहस्त्रधारा अभिषेक होगा। सैकड़ो छीद्रों से घड़े में पानी पहुंचेगा और लगातार अभिषेक होगा। शहर के विद्वान् पंडित मंत्रोचार से अभिषेक करवाएंगे। यजमान हरीशचंद्र व संजीव गुप्ता आगरा वाले होंगे।
बुधवार को चातुर्मास में नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने कहा कि भक्ति ही मानव की शक्ति है। भक्ति से जो आध्यात्मिक शक्ति मिलती है वह हमें बुराईयों से दूर रख सदमार्ग की तरफ ले जाती है। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के शुरू में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ किया गया। श्री राम, जयराम, जय जय राम से रामधाम गुंजायमान रहा। संत राजेश्वरानंद हरिद्वार के श्री मुख से शिवालय में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ हुआ।
पंडित रमाकांत शर्मा, पंडित रामू, पंडित घनश्याम, पंडित सुशील शुक्ला के मन्त्रोंचार के बीच अभिषेक हुआ। शिवालय भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा । चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे से स्वामी चैतन्यानंद गिरी महाराज के प्रवचन हो रहे है । सुबह 10 व शाम 4 बजे शिवालय में भगवान शंकर के परिवार का भव्य श्रृंगार एवं अभिषेक किया जा रहा है । ट्रस्ट का साप्ताहिक रामायण पाठ रविवार को गोपाल द्वारा में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा।