नाला निर्माण का काम अधूरा, मटेरियल सड़क पर, ग्रामीण परेशान
बेरा (भेरुलाल गुर्जर) । बनेड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बेरा गांव में वार्ड नंबर 1 ब्राह्मण का मोहल्ले में पिछले तीन-चार महीना से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसे अधूरा छोड़कर ठेकेदार काम बंद कर रखा है। नाला निर्माण का काम अधूरा, मटेरियल सड़क पर होने से ग्रामीण परेशान है। नाला निर्माण के मटेरियल सड़क के दोनों तरफ बिखरा हुआ है जिसके कारण मोहल्ले के लोग एवं आम पब्लिक को आने जाने में दिक्कत हो रही है।
मुकेश शर्मा ने बताया कि नाला निर्माण में जगह-जगह मटेरियल सड़क पर पड़ा हुआ है जिससे रास्ता मैं निकलने वाले लोग परेशान हैं और जहां खुदा हुआ नाला है वहां गाय एवं बछड़े गिर रहे हैं, रात को लोगों को निकालने की भी समस्या है। सचिव को फोन कर समस्या बताई तो उन्होंने भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया और कहा सरपंच साहब से बात करो। लोगों ने नाला निर्माण की शिकायत विकास अधिकारी बनेड़ा को फोन पर की और समस्या का समाधान के लिए लोग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा रखी हैं।
ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, पूर्व वार्ड पंच नानालाल शर्मा, कैलाश, कन्हैयालाल, जोगेंद्र सिंह, महावीर सिंह, चंदा देवी शर्मा, रामकन्या शर्मा, वार्ड पंच वार्ड नंबर 1ललिता देवी शर्मा, खिन्ना गणपत शर्मा शर्मा एवं सभी ग्रामीणों ने समस्या का समाधान की मांग की। विकास अधिकारी बनेड़ा धर्मपाल परसोईया ने बताया कि नाला निर्माण कार्य की शिकायत मेरे पास भी आई थी जिस पर मैंने टीम घटित कर मौके पर भेजा था। उसकी रिपोर्ट जिसकी रिपोर्ट है कि अभी बारिश की वजह से नाले में पानी भरा हुआ है। इस वजह से काम अधूरा पड़ा हुआ है निर्माण सामग्री भी मौके पर ही पड़ा है कल से कार्य शुरू हो हो जाएगा।