प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जल निष्राव की शिकायतों की प्रभावी निगरानी के लिए उठाये कदम
भीलवाडा। क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा मानसून में आने वाली जल निष्राव की शिकायतों की प्रभावी निगरानी के लिए कुछ विशेष कदम उठाए है सभी सतर्कता दलों को दिन में कम से कम तीन घंटे सतर्कता हेतु फ़ील्ड में रहना अनिवार्य होगा, किसी भी इकाई से अपशिष्ट निकलता हुआ पाये जाने की स्थिति में सतर्कता दल के अधिकारियो द्वारा उस इकाई को मौक़े पर ही साईट मेमो दिया जाएगा जिसमे इकाई में पायी गई कमियों की सूचना होगी, सभी इकाइयों का समयबद्ध निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जायेगी।
आमजन को भी यदि कोई वास्तविक शिकायत है तो मानसून के दौरान 24X7 व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7597635166 पर भिजवाए जिसकी निगरानी ख़ुद क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा की जाएगी। ग़लत शिकायते ना आये इसके लिए सभी शिकायतों के साथ GPS फोटो अथवा वीडियो दिया जाना अनिवार्य है जिससे प्रभावी कार्यवाही की जा सके एवं ग़लत शिकायतों को भी हटाया जा सके। उद्यमी भी बेवजह परेशान ना हो और सरकारी संसाधनों का पूर्ण उपयोग हो एवं समस्या का भी प्रभावी निदान हो सके। इसके अतिरिक्त किए जाने वाले निरीक्षणों के दौरान पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से दो अधिकारियो के निरीक्षण दल गठित किए गये है जिसकी पूर्ण निगरानी अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी महेश कुमार सिंह स्वयं करेंगे।