निम्बाहेड़ा कन्या महाविद्यालय संचालन के लिए जारी किए निर्देश
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा निम्बाहेड़ा में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा के पश्चात इसके संचालन के संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने डॉ.भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नोडल महाविद्यालय नियुक्त किया है।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने एक आदेश जारी कर निम्बाहेड़ा कन्या महाविद्यालय के संचालन के लिए निम्बाहेड़ा के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को नोडल महाविद्यालय नियुक्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य को कन्या महाविद्यालय के अस्थायी संचालन के लिये जिला प्रशासन से सम्पर्क कर उपयुक्त अस्थाई भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें 7 कमरे उपलब्ध हो।
इसके साथ ही आयुक्त ने नोडल महाविद्यालय को कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए यूजीसी के मानदण्डानुसार उपयुक्त भूमि चिन्हित कर आवंटन प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं। इस पर नोडल महाविद्यालय ने कार्यवाही करते हुए कन्या महाविद्यालय के अस्थाई संचालन तथा भूमि आवंटन को लेकर जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ को पत्र लिखकर प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।