छात्राओं की अंक तालिका में दर्शाए शून्य अंक में करे सुधार, सौपा ज्ञापन

छात्राओं की अंक तालिका में दर्शाए शून्य अंक में करे सुधार, सौपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष सुमित्रा पूर्बिया के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। माया पूर्बिया ने बताया कि महाविद्यालय में अधिकतम छात्राओं के प्रायौगिक चित्रकला विषय कि फाइन के अंक महाविद्यालय से नहीं भेजे गए जिसके कारण यूनिवर्सिटी द्वारा तृतीय वर्ष की छात्राओं के अंक तालिका में शून्य अंक दर्शोय गए। जिसके कारण छात्राओं के रिजल्ट में फेल लिखा हुआ आ रहा है।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी जल्द से जल्द सभी छात्राओं को अंक तालिका में सुधार किया जाए अन्यथा छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा। इस दौरान छात्रा सेविका अनिता लोहार, छात्रा सेविका गुंजन रेगर, दीक्षित जीनगर, लक्षिता भाटी, पायल राठौड़, पार्वती, अनीता, अमीषा, नैना आदि कार्यकर्ता मौजूद रही।

Next Story