जिला कलक्टर ने कर्मचारी को का हाथ जोड़कर कर किया अभिवादन, दी भावभीनी विदाई

X

भीलवाड़ा। ज़िले का कलक्टर अपने मातहतों के रिटायरमेंट पर उनका अभिवादन हाथ जोड़कर करे और उनके सेवाभाव को याद करते हुए अगर विदाई दे तो सहसा ही यह क्षण भावुक हो जाता है और ऐसे में अगर ज़िले का सबसे बड़ा अधिकारी जिला कलक्टर अपने कर्मचारी के लिए इस भाव से पेश आए तो अन्य कर्मचारी एवं विदाई ले रहे कर्मचारियों को भावुक हो जाना स्वाभाविक है। भीलवाड़ा के जिला कलक्टर नमित मेहता वैसे तो अपनी सादगी और बानगी के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज अपने कैम्पस में तैनात कर्मचारी हम्मेर सिंह खरवड़ को जिस भाव व आत्मियता के साथ उनको विदा किया इसके चर्चे हर कर्मचारी के ज़ुबान पर है।

जिला कलेक्ट्रेट में वाहन चालक हम्मेर सिंह अधिवर्षिता आयु आज 31 जुलाई 2024 को पूर्ण कर 39 वर्ष की राजकीय सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए। उन्होंने जनसंपर्क विभाग, जिला कलक्टर कार्यालय, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर सहित अन्य राजकीय विभागों में भी अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

इस दौरान एडीएम प्रशासन रतन कुमार एवं एडीएम सिटी वंदना खोरवाल द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी को फूल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देते हुए विदाई की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सेवानिवृत कर्मचारियों का जीवन सुखमय एवं खुशी पूर्वक अपने-अपने परिवार के साथ व्यतीत करने की कामना की गई। उन्होंने कर्मचारी के कार्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से लग्नतापूर्वक निर्वहन किए जाने पर उनकी प्रशंसा की एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी को उनके द्वारा लगनतापूर्वक निर्वहन किए गए कार्यों को सीखने की बात कही। एडीएम प्रशासन रतन कुमार सहित जिला कार्यालय के कार्मिकों ने मंदसोरी ढोल की धुन पर कर्मचारी को एडीएम के वाहन से घर तक पहुंचाकर विदाई दी।

Next Story