छाप तिलक सब छिनी रे, मो से नैना मिला के...पर श्रोता मंत्रमुग्ध

छाप तिलक सब छिनी रे, मो से नैना मिला के...पर श्रोता मंत्रमुग्ध
X

भीलवाड़ा। स्पिक मैके द्वारा विरासत-2024 के तहत बुधवार को प्रसिद्ध लोक गायक भुट्टे खॉ की प्रथम प्रस्तुति ग्रीनवैली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पांसल रोड़ एवं द्वितीय प्रस्तुति एसकेएम स्कूल रायला में हुई।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पालिया ने बताया कि भुट्टे खॉ ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थानी मॉड गायन से करते हुये मागंनियार परंपरा के लोकवाद्य का परिचय देते हुये उनकी विशेषताओं को विद्यार्थियों को समझाया। उसके बाद साथी कलाकार नेहरू खां एवं लतीफ खां ने सुफी कव्वाली दमा दम मस्त कलंदर और अमीर खुसरो के सुफी गीत, छाप तिलक सब छीनी, पर दर्शक जूम उठे। उसके बाद राजस्थानी गीता, मूमल, लड़ली लुमा झुमा, घुमर, निबुंड़ा-निबुंड़ा एक से बढ़कर एक राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। ग्रीनवैली स्कूल के निदेशक दिलजीत सिंह भाटिया, संस्था प्रधान ने कलाकारों का स्वागत किया। इसी प्रकार एस.के.एम. स्कूल के संस्था प्रधान एवं वैध हंसराज चौधरी ने कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

Next Story