प्रदेश महामंत्री माली ने किया केबिनेट मंत्री गहलोत का अभिनंदन

प्रदेश महामंत्री माली ने किया केबिनेट मंत्री गहलोत का अभिनंदन
X

भीलवाड़ा। राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में भीलवाड़ा माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से जयपुर सिविल लाईन्स आवास पर माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें फूलो का गुलदस्ता भेंट कर मेवाड़ माली समाज की ओर से उनका अभिनंदन कर उन्हें राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा व माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले मेवाड़ संभाग स्तरीय माली समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी विस्तार से समाज के बारे में चर्चा की गई ओर उन्होंने आश्वस्त किया की वे 11 अगस्त को प्रतिभावानों को आशीर्वाद देने जरूर पहुंचेंगे। साथ ही माली समाज के बांदीकुई विधायक भागचंद सैनी को भी निमंत्रण पत्र देकर समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।

प्रतिनिधि मण्डल में माली सैनी महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, माली महासभा राजसमंद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश माली शामिल थे।

Next Story