शिव मंदिर पर सप्तदिवसीय भव्य भागवत कथा का आयोजन

X
By - bhilwara halchal |1 Aug 2024 8:57 AM IST
भीलवाड़ा BHN.शिव मंदिर प्राइवेट बस स्टेंड पर सप्तदिवसीय भव्य भागवत कथा का आयोजन किया ज रहा है । कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के तीसरे दिवस के प्रसंग में कथा व्यास पं. आनंद कृष्ण शास्त्री ने धुर्व चरित्र के बारे में बताया और कहांं की ईश्वर सभी जगह व्याप्त है । कथा में शिव पार्वती विवाह के साथ कथा का समापन हुआ । कथा के दौरान सकल हिंदू समाज सनातन प्रेमी भक्तजन उपस्थित थे।
Next Story
