सवाईपुर क्षेत्र में अलसुबह जारी बारिश का दौरा, सात घंटों से हो रही बारिश

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा सालरिया ढ़ेलाणा बड़ला बनकाखेड़ा चावंडिया ककरोलिया माफी रेड़वास किशनगढ़ गोठड़ा गुवारड़ी कुड़ी बोर्डियास बोरखेड़ा कांदा पिथास सोलंकिया का खेड़ा खरेड़ आदि कई गांवों में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते जनजीवन खासा शप्रभावित हो रहा है, क्षेत्र के गांवों में आज अल सुबह करीब 5:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार 6 घंटे तक रिमझिम बारिश का दौर चला, वहीं पिछले 1 घंटे से मध्यम गति की बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है, वही सुबह से जारी बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या बदली है, ग्रामीण बारिश के चलते बिना कारण बाहर नहीं घूम रहे हैं, बच्चे बारिश से भीगते हुए स्कूल से घर पहुंच रहे हैं ।
Next Story