दुर्घटना से बचाव के लिए गोवंश के गले मे बांधेंगे रेडियम बेल्ट
X
भीलवाड़ा। श्री राम गौ सेवा समिति द्वारा गोवंश की सुरक्षा के लिए रेडीयम बेल्ट बांधे जायेगे। समिति के राम लखन ने बताया की रोजमर्रा की दुर्घटना के मुकाबले बारिश के दिनों मे ये संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए गोवंश को रेडियम बेल्ट बाँधा जाएगा जिससे की रोड पर बैठे गौवंश पर सामने से आने वाला वाहन की लाइट रेडियम पर पड़ेगी तो वह चमकेगा ओर वाहन चालक सतर्क हो जाएगा। इससे होने वाली दुर्घटना से गौवंश को बचाया जा सकेगा। काले रंग की गौमाता ओर नंदी महाराज के लिए यह अनिवार्य रूप से लगायेंगे।
Next Story