ग्रामीणों ने कटे पेड़ भरी पिकअप पकड़ी, फोरेस्ट गार्ड पर आरोप, बोला-ट्रांसफर-सस्पेंड ही तो करेंगे

ग्रामीणों ने कटे पेड़ भरी पिकअप पकड़ी, फोरेस्ट गार्ड पर आरोप, बोला-ट्रांसफर-सस्पेंड ही तो करेंगे
X

भीलवाडा। हमीरगढ़ क्षेत्र की ओज्याड़ा ग्राम पंचायत के तख्तपुरा गांव में सड़क के किनारे खड़े पेड़ों को अवैध रूप से कटवाकर बेच देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पेड़ काटकर ले जा रहे मजदूरों व पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। मजदूरों ने फोरेस्ट गार्ड के कहने पर पेड़ काटकर ले जाने का आरोप लगाया। इससे बौखलाए फोरेस्ट गार्ड ने ग्रामीणों को धमकी दी कि आप विभाग में शिकायत भी कर दोगे तो ट्रांसफर हो जाएगा। सस्पेंड कर देंगे, इससे ज्यादा क्या होगा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब पेड़ काट कर ले जा रहे पिकअप व मजदूरों को पकड़ा। उनसे पूछताछ की तो हमीरगढ़ इको पार्क में तैनात फोरेस्ट गार्ड के कहने पर पेड़ काटकर ले जाना बताया। गार्ड मौके से खिसक गया। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि विकास पारीक सहित अन्य ग्रामीणों को भी बुला लिया गया। शिकायत मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। पिकअप भी ले गए। उधर, फोरेस्ट गार्ड ने मामले को रफा- दफा करने के प्रयास शुरू कर दिए। ग्रामीणों को धमकाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें फोरेस्ट गार्ड भगवानलाल अहीर ग्रामीणों से कह रहा है-मुझसे €या चाहते हो। यदि तुम मेरी शिकायत भी कर दोगे तो ट्रांसफर हो जाएगा। सस्पेंड कर देंगे। इसके अलावा कुछ नहीं होगा। वन विभाग ने मामले की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ गौरव गर्ग से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच चल रही है।

Next Story