आधुनिक सुविधायुक्त बनेंगे जल संसाधन विभाग के जीर्ण शीर्ण राजकीय आवास एवं डाक बंगला- कोठारी
भीलवाड़ा। विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में कटौती प्रस्ताव संख्या 29 पर बोलते हुए मांग की है कि वस्त्रनगरी भीलवाड़ा एशिया का मैनचेस्टर है। इसके चलते देश के अधिकांश राज्यों के संगठन, व्यापारी वर्ग व एनजीओ के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का प्रवास यहाँ होता रहता है, क्योंकि यहाँ कपड़ा उद्योग के साथ ही मेडिकल कॉलेज, टेक्सटाइल इंजिनियरिंग तथा माइनिंग हेतु भी बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित हैं। इनकी वजह से भी देश विदेश के व्यवसायियों व पर्यटकों का आवागमन रहता है। वर्तमान में जल संसाधन विभाग, राजकीय आवासों एवं डाक बंगले की स्थिति खस्ता हालत में है। जहाँ आवश्यकतानुसार डिस्मेंटल कर भवनों को आधुनिक सुविधायुक्त व नवीनीकरण किया जाना चाहिए।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि विधायक कोठारी ने सदन में उक्त भवनों की आवश्यकता को देखते हुए इनको डिस्मेंटल कर आधुनिक सुविधायुक्त निर्माण कराये जाने की मांग रखी थी, जिस पर मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उक्त भवनों के आधुनिक सुविधायुक्त निर्माण हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है और डीपीआर पश्चात शीघ्र-अतिशीघ्र भवन निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार बजट उपलब्ध कराया जायेगा।