एक शाम-रफी के नाम आयोजित
भीलवाड़ा (केके भण्डारी) शहर की स्वरांगन संगीत अकादमी में बुधवार को महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर "एक शाम रफी के नाम" का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी टी. सी. छाबड़ा और मुकेश पाटोदी रहे।
कार्यक्रम का संचालन ऋषभ भरावा ने किया। ऑनिक जैन, अमन शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, कोमल सोनी, दीपक माहेश्वरी,अक्षत चतुर्वेदी, आकांक्षा मेहरोत्रा, आराधना तिवाड़ी, राजा टाक,सोनू विश्नोई, मुबारक हुसैन,ललित भड़ंगा(गंधर्व), मनोहर सोनी,रजत चौहान और राकेश काठा ने मोहम्मद रफी के गीतों की सुरीली प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अतिथि पुखराज सोनी, पंकज जैन और मनमोहन सोनी ने भी अपनी गायकी से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । चाहूँगा मैं तुझे, एहसान तेरा होगा मुझपर,तू इस तरह से, ओ दुनिया के रखवाले जैसे गीतों को गाकर अतिथियों और स्वरांगन के छात्र‐छात्राओं ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी।
डायरेक्टर विद्याशंकर किन्नरिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर भी ऐसा एक संगीत कार्यक्रम भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा ।प्रयाग संगीत समिति द्वारा आयोजित संगीत परीक्षा में प्रथम वर्ष से प्रभाकर वर्ष के हर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।