सड़क किनारे डालने की बजाय खेतों में चंबल की लाइन डालने वाले ठेकेदार पर हो कार्रवाई
आकोला (रमेश चंद्र डांड) सड़क किनारे डालने की बजाय खेतों में चंबल की लाइन डालने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। आरोली से हिण्डोली चम्बल पाइप लाइन कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते चंबल की लाइन को ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे डालने की बजाय गरीब किसानों खेतों में डाल दी गई। जिससे सारी फसलों को नष्ट कर दिया गया। विधानसभा सदन के पटल पर गुरुवार शाम को राज्य में पेयजल की स्थिति पर विचार प्रकट करते हुए मांडलगढ़ विधायक ने कहा की ऐसे कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाय।
विधायक ने सदन में बोलते हुए जल जीवन मिशन के तहत माण्डलगढ़ कस्बे व नंदराय में पुरानी लाइन हटाकर नई लाइन डालने, बिजौलियां, काछोला व बड़लियास कस्बे में अधूरी पेयजल व्यवस्था को सुधारने, मंशा ग्राम पंचायत के सभी गांवों व गंहुली ग्राम पंचायत के हाजीवास, सोडियास गांव, रेनवास व जीत्या ग्राम पंचायत के गांवों के साथ साथ ही विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों में नई पाइप लाइन बिछाकर पानी की समस्या के समाधान करने की मांग भी सदन के पटल पर रखी।