मातृकंडिया में शनिवार को होगी खारोल समाज की बैठक

मातृकंडिया में शनिवार को होगी खारोल समाज की बैठक
X

भीलवाड़ा। सर्व खारोल समाज की सामूहिक बैठक मेवाड़ धाम के तीर्थस्थल मातूकुण्डिया चितौड़ में सावरिया शाकंभरी मंदिर प्रांगण में शनिवार को होगी। अध्यक्ष भेरूलाल खारोल पिछोरीया खेड़ा कोषाध्यक्ष भगवान लाल माजावास सचिव रामचंद्र खारोल वे मातृकुंडिया के सभी सदस्य गणों ने बताया कि राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं अजमेर जिले के चारों चौखलों के पंच पटेल तथा समाज के समस्त कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में समाज में चल रही कुप्रथाओं पर रोक थाम संमधित बारी-बारी से समाज के वरिष्ठ जनों से सुझाव लिए जाएंगे जैसे कि बाल विवाह, मृत्यु भोज, कपड़ा प्रथा आदि कुरुतियों को बंद करने की चर्चा होगी तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक विवाह बालक बालिकाओं को उच्चतम शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह समाज के बच्चों की प्रतियोगिता तथा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की चल रही गरीब कल्याण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के प्रत्येक निचले स्तर के हर घर घर तक पहुंचाना व मंदिर पर चल रहे कार्य कि समीक्षा कर आगे कि नीति बनाई जाएगी। रात्रि को खारोल समाज ने भजन संध्या होगी। महादेव कमेटी ने सालभर का आय व्यय का हिसाब समाज के सामने रखा जाएगा।

Next Story