रिमझिम बारिश में भोलेनाथ का किया रुद्राभिषेक
X
भीलवाड़ा । काशीपुरी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सावन का स्वागत करते हुए रिमझिम बारिश में आज प्रदोष के दिन भगवान भोलेनाथ की भक्ति में भजनों की प्रस्तुति दी गई सभी ने सावन में राधे -कृष्णा को हिंडोले खिलाऐ एवं पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। अध्यक्ष शीला जागेटिया ने बताया सभी सदस्यों ने मिलकर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।
सचिव चंद्रकांता बाहेती सुनीता , मनोरमा , संध्या , दिव्या ,शशि ,पुष्पा , सीमा ,शारदा , सभी ने भोलेनाथ का आकर्षण श्रांगर करके दूल्हा बनाया मंजु , राजकुमारी ने भोले की बारात लेके बराती आये है भजन की प्रस्तुति दी सभी ने नृत्य किया और आरती की गई। ऐसे सावन का स्वागत करके भोले शंकर की रिझाया ।
Next Story