अमन-चैन और विश्व शांति के लिए किया भोलेनाथ का अभिषेक
X
गुंदली: / गूंदली ग्राम निवासी भोले नाथ के भक्तों ने कावड़ द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लाकर ग्राम में स्थित भोलेनाथ का अभिषेक कर प्रार्थना की । ग्राम पंचायत गूंदली के सरपंच शंभुलाल गुर्जर ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के भोले नाथ के भक्तों ने सरपंच शंभू लाल गुर्जर के नेतृत्व में हरिद्वार से कावड़ द्वारा गंगाजल लाकर गूंदली ग्राम स्थित भोलेनाथ का अभिषेक किया और ग्राम में सुख- शांति,अमन चैन, व विश्व शांति हेतु प्रार्थना की । कावड़ यात्रा में शंभू लाल गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, रामलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, कालू लाल गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर और महावीर सेन शामिल थे ।
Next Story