ग्रीन लाईटिंग कर अंगदान के लिए फैलायी जाएगी जागरूकता

ग्रीन लाईटिंग कर अंगदान के लिए फैलायी जाएगी जागरूकता
X

भीलवाड़ा। अंगदान कर जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवनदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय अंगदान दिवस 3 अगस्त के अवसर पर 2 व 3 अगस्त को दो दिवस तक जिले के राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों आदि के भवनों पर सायंकाल ग्रीन लाईटिंग कर अंगदान करने के लिए जागरूकता फैलायी जाएगी। ये निर्देश शुक्रवार को राज्य स्तर से आयोजित अंगदान जागरूकता अभियान एवं राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान मिशन निदेशक, एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य स्तर से आयोजित हुई वीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों, चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह व मिशन निदेशक, एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा प्रदेश के ऑर्गन डोनर्स परिजनों, अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सा विभाग के कार्मिकों, गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिका डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, डीपीएम योगेश वैष्णव, डॉ सुरेश चौधरी सहित चिकित्सा विभाग के विभिन्न अनुभागों के अनुभाग अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोस्वामी ने बताया कि जिले में अंगदान के प्रति समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर किया जायेगा। भारतीय अंगदान दिवस के मौके पर 2 व 3 अगस्त को चिकित्सा संस्थानों के भवनों पर ग्रीन लाईटिंग कर अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाकर इस मुहिम को मिलकर आगे बढाया जायेगा। इसकों लेकर चिकित्सा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजनों, जिला अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके साथ ही समन्वय स्थापित कर ट्रोमा सेन्टर, एम्बुलेंसकर्मियों सहित विभिन्न विभागों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि जिले में अंगदान के प्रति जनचेतना जागृत की जा सके। भारतीय अंगदान दिवस के दौरान आमजन को जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवायी जाएगी एवं जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी।

Next Story