प्रेक्षा सम्मेलन का आयोजन

प्रेक्षा सम्मेलन का आयोजन
X

भीलवाड़ा। तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में सूरत मे प्रेक्षा अधिवेशन, प्रेक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह प्रेक्षा ध्यान के क्षेत्र में काम करने वाली प्रेक्षा फाउंडेशन, प्रेक्षा विश्व भारती, अध्यात्म साधना केंद्र व प्रेक्षा इंटरनेशनल चारों संस्थाओं का सामूहिक सम्मेलन था। इसमें प्रतिभागियों ने देश के कोने-कोने और भीलवाड़ा से तीन सदस्यों ने भाग लिया। प्रेक्षा ध्यान के पर्यवेक्षक मुनि कुमार श्रमण के सानिध्य में विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रेक्षा ध्यान की गतिविधियों पर अभी तक क्या हुआ और आगे क्या करना है। किस तरह प्रेक्षा ध्यान के कार्यों को आगे बढ़ाना है। कैसे जन-जन तक प्रेक्षा ध्यान को पहुंचना है। इस पर चिंतन मंथन करके निर्णय लिए गए।

Next Story