पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा ने किया "वन्दे मातरम्" कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

X
By - भारत हलचल |2 Aug 2024 6:45 PM IST
भीलवाड़ा। दस्तक संस्था के द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान मे सूचना केंद्र पर "वन्दे मातरम्' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रेलवे स्टेशन चौराहे से सूचना केंद्र चौराहे तक मशाल एवं तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तथा देशभक्ति सांस्कृतिक आयोजन होंगे। दस्तक संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले " वन्दे मातरम" कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा द्वारा किया। इस अवसर पर दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, मानवेन्द्र कुमावत, धर्मवीर सिंह कानावत आदि उपस्थित रहें।
Next Story
