भीलवाड़ा से मुम्बई प्रतिदिन रेल चलाने के लिए सांसद अग्रवाल ने सदन में रखी मांग
भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद में रेलवे बजट पर चर्चा विषय पर बोलते हुए वस्त्रनगरी भीलवाड़ा से मुंबई के लिए रोजाना ट्रेन की माँग को सदन में रखा। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि अग्रवाल ने संसद में रेलवे बजट पर चर्चा पर अपने प्रथम उद्बोधन में सदन के माध्यम से भीलवाड़ा की जनता ने बात रखने का अवसर प्रदान किया। अग्रवाल ने कहा भीलवाड़ा उद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात हैं यहाँ प्रतिमाह 10 हजार करोड़ मीटर कपड़ा उत्पादन होता है व 50 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
सरकार को बड़ा रेवेन्यु प्रदाता है भीलवाड़ा। यहा से प्रतिदिन सैकड़ों उद्योगपति व्यवसायी विद्यार्थी व जनसाधारण मुम्बई के लिए यात्रा करते है। इसलिए भीलवाड़ा में रेल सुविधाओं के विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने भीलवाड़ा से मुम्बई नियमित रेल सेवा प्रारंभ हो सके इसके लिए अजेमर से वाया भीलवाड़ा होकर चलने वाली रेल को प्रतिदिन चलाया जाए की बात रखी।