स्काउट कैंप में मनाया विश्व स्कार्फ दिवस
X
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के दौरान विश्व स्कार्फ दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्कार्फ का प्रदर्शन किया गया तथा सभी प्रशिक्षक दल के सदस्यों एवं सम्भागीयों को स्काउट प्रतिज्ञा दिलाई गई।
इस दौरान स्काउट गाइड राज्य उप प्रधान अक्षय त्रिपाठी, सीओ गाइड अनीता तिवारी, सीओ.स्काउट विनोद कुमार घारू, कैलाश चंद्र दाधीच, आयुष सैनी, मुकेश कुमावत, शिव प्रसाद धोबी, पवन कुमार सैनी, विजय पारीक, अमर ज्योति, संगीता व्यास, रेखा जाट, प्रतिभा पांचाल तथा जिले भर के स्काउट व गाइड ने भाग लिया।
Next Story