त्रिवेणी के जल से होगा दौलतगढ़ उदयनाथ मंदिर पर अभिषेक

X
By - भारत हलचल |2 Aug 2024 7:23 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) त्रिवेणी के जल से दौलतगढ़ में उदयनाथ मंदिर पर अभिषेक किया जाएगा । आज त्रिवेणी से कावड़ में जल लेकर गए मनीष गर्ग ने बताया कि वह त्रिवेणी संगम से कावड़ में जल लेकर पैदल दौलतगढ़ जा रहे जो इस कावड़ के जल से दौलतगढ़ में स्थित उदयनाथ मंदिर पर जल से अभिषेक किया जाएगा ।।
Next Story
