हरियाणा पुलिस से मारपीट के दो और आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
भीलवाड़ा बीएचएन। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में जाने के दौरान एक ढाबे पर हरियाणा पुलिस से मारपीट करने के मामले में मांडल पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक नौ आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि 21 अप्रैल 24 को हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर हुकम चंद पुत्र जटूराम कम्पनी के जवानों के साथ चितोडगढ़ चुनाव ड्यूटी के लिये चित्तौडग़ढ़ जा रहे थे।
इस दौरान भीलवाडा बाईपास पर आर्शीवाद होटल पर वे, खाना खाने के लिये रुके थे। खाने का हिसाब करने के बाद काउंटर पर बैठे व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे कि 8-10 व्यक्तियों ने पुलिस पर हमला कर दिया । इसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में गायत्रीनगर, मालोला चौराहा निवासी राकेश 28 पुत्र भैंरूलाल प्रजापत व रमा विहार कॉलोनी, डीमार्ट के पीछे रहने वाले देवराज उर्फ देवा 28 पुत्र रामपाल सैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गुर्जर का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपितों की पहले गिरफ्तारियां हो चुकी है।