ग्रामीणों द्वारा रोड पर बनी पुलिया ढोले के नाले की सफाई करते हुए

X
राजेश शर्मा धनोप। शुक्रवार सुबह से दिन भर तेज बारिश के बाद धनोप के जलाशय हुए जलमग्न, खारी नदी में पानी की आवक हुई। वही बूढ़ा पुष्कर तालाब के लिए बनी नहर में पानी की आवक शुरू हुई तो सड़क पर बनी पुलिया लंबे समय से बंद पड़े नालें को शाम 6 बजे ग्रामीणों द्वारा सफाई की गई। अब बूढ़ा पुष्कर तालाब में पानी की आवक हुई तेज। खारी नदी व नहर में पानी की आवक को देखने ग्रामीण पहुंचे।
Next Story