सिंगोली चारभुजा से कोटड़ी चारभुजा तक ग्राम गोधन विकास यात्रा हरियाली अमावस्या को

सिंगोली चारभुजा से कोटड़ी चारभुजा तक ग्राम गोधन विकास यात्रा हरियाली अमावस्या को स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत ग्राम एवं गोधन विकास यात्रा भीलवाड़ा जिले के सुप्रसिद्ध सिंगोली चारभुजा से अब शाहपुरा जिले में स्थित कोटडी चारभुजा तक जाएगी। यात्रा संयोजक महेश नवहाल ने बताया कि ग्राम विकास एवं गोधन विकास विकास हेतु जन जागृति करते हुए यात्रा सिंगोली चारभुजा से प्रातः 6. 00 बजे आरंभ होकर सायं कल 4:00 बजे कोटडी शाम पहुंचेगी।

जहां पर गोपालकों का सम्मान किया जाएगा। मार्ग में कई स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस मार्ग में तीन नदियां बेडच ,बनास और कोठारी मार्ग में आती है इन तीनों नदियों का मार्ग में पूजन अर्चन किया जाएगा। इस पूरे मार्ग में नदियों के किनारे स्थित गांव में व्यापक वृक्षारोपण चेतन पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक कृषि की वार्ताएं आयोजित करते हुए यात्रा कोटडी श्याम पहुंचेगी ।

यात्रा के सह संयोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी नदियों का यह क्षेत्र जैविक उपज का बडा स्त्रोत बन सकता । इस हेतु व्यापक जनजागरण किया जायेगा ।आज यात्रा की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें एडवोकेट महावीर प्रजापत, दिनेश शर्मा, गोपाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह, दिलीप मीणा ,डॉक्टर देवीलाल साहू, जानकी लाल माली ने भाग लिया एवं तैयारी को अंतिम रूप दियाl

Next Story