हवन पूजन के साथ बीड़ के बालाजी के हुआ नौ दिवसीय महामृत्युंजय जाप का समापन
पारोली।बीड़ के बालाजी मंदिर परिसर में जन मानस के कल्याण एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर आयोजित नौ दिवसीय महामृत्युंजय जाप का अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हो गया।
आचार्य रमेशचंद्र शर्मा एवं कई अन्य विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण तथा यजमान जोड़े डूंगर प्रसाद, गोविंद कुमार, अमित स्वर्णकार के द्वारा हवन पूजन के साथ महामृत्युंजय जाप संपन्न हुआ ।
पूजा के समापन के पर ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
नौ दिवसीय जाप के अंतिम दिन अनुष्ठान समापन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ,उपाध्यक्ष महावीर धाकड़, भागचंद गुगलिया, कैलाश चंद गगराणी, जगदीश बाहेती,राजू संचेती सहित कई जने मौजूद थे।
पारोली:- बीड़ के बालाजी के महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान समापन पर हवन में आहुतियां देती यजमान जोड़े।
तथा समापन परसामूहिक आरती करते हुए