ढोसर विद्यालय में किया पौधारोपण
X
भीलवाड़ा:-राउमावि ढोसर में एक पेड़ माँ के नाम के तहत ओमप्रकाश सुखवाल उपाचार्य के सानिध्य में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। विनोद बूलीवाल ने बताया कि विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए,इस कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश कुमार सेन का सक्रिय सहयोग रहा,कार्यक्रम में श्यामलाल पायक शारीरिक शिक्षक,नरेंद्र प्रसाद बंगाली व्याख्याता,सीमा पारीक,रतन सालवी,प्रहलाद शर्मा सहित उपस्थित रहे।
Next Story