रवि पुष्य व शिव वास योग के साथ हरियाली अमावस्या कल

भीलवाड़ा | सावन महीने में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या के दिन इस बार कहीं शुभ योग बनने जा रहे हैं इस दौरान पूजा और दान पुण्य करना लाभदायक रहेगा इस दिन लोग पूजा पाठ पितृ तर्पण दान के साथ पेड़ पौध लगाने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति के रूप में देखा जाता है अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंडित सीताराम त्रिपाठी शास्त्री ने बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और पार्वती की विशेष पूजा की जाती है इस दिन पेड़ पौधे लगाने से पृथ्वी पर ही स्वर्ग तुल्य फलों की प्राप्ति होती है सुबह में ही शिव वास योग बन रहा है रविवार के दिन हरियाली मौज होने के कारण रवि पुष्य योग का निर्माण भी हो रहा है रवि पुष्य नक्षत्र रहेगा यह योग 1:30 तक रहेगा 1:26 तक सर्वार्थ सिद्धि योग भी अमावस्या तिथि के सुबह 5:30 से लेकर 8:00 तक भगवान शिव की पूजा - पाठ दान और तर्पण करना बेहद शुभ माना जा रहा है हरियाली अमावस्या के दिन रुद्राक्ष का पेड़ , बेलपत्र धतूरा एवं आंक पुष्प अर्पित करने से भगवान शिव को प्राप्त करना जैसा है

Next Story