सावन की मस्ती समागम आयोजित

सावन की मस्ती  समागम आयोजित
X

भीलवाड़ा । सावन की मस्ती समागम शुक्रवार को तेरापंथ महिला मंडल सौ फीट रोड स्थित एक फ़ार्म हाउस में आयोजित हुआ। तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी कीर्तिलता ठाणा-4 से मंगल पाठ श्रवण करके बहिनें पिकनिक के लिए प्रस्थान हुई। बहिनों ने खुशी उत्साह उमंग के साथ इस आयोजन में संचालित हर गतिविधि का आनंद लिया। अंताक्षरी, हाउसीगेम्स, सांस्कृतिक, मनोरंजक कार्यक्रम के साथ ही महिला मंडल की संगोष्ठी भी आयोजित हुई। सभी बहिनों ने हर इवेंट एवं ख़ुशनुमा बारिश के मौसम का भरपूर लुत्फ लिया। एक दूसरे के साथ समय बिताकर, हंसी ठिठोली करके सब बहिनें खुश थी। यादों का गुलदस्ता लिए सभी बहिनें चहकती महकती गंतव्य स्थल पहुंची। अध्यक्षा मैना कांठेड मन्त्री अमिता बाबेल की गाइडेंस में इस खूबसूरत पिकनिक की आयोजना हुई। लगभग 160बहिनों की इसमें सहभागिता रही। टीम वर्क के साथ ये आयोजन सुखद और सफल रहा।

कार्यकारिणी सदस्य यशवंत सुतरिया, निकिता कांठेड, विनीता सुतरिया, सुमन दुगड़ इन सभी के अच्छे सहयोग एवं समागत बहिनों की स्थिरता शांति एवं आपसी सौहार्द्र से ये कार्यक्रम सफल और खुशनुमा रहा। शोभना सिरोहिया,विनीता हिरण,रीना बाफना, समता चौधरी इन बहिनों की सक्रियता एवं कुशल संयोजना में सावन मस्ती समागम कार्यक्रम सफल एवं सुखद रहा। नयना गोखरू, टीना जैन सभी का सराहनीय सहयोग रहा। सभी बहिनें कैमरे में खूबसूरत तस्वीरों को क़ैद करके यादों को सहज रही थी। संरक्षक परामर्शक एवं वरिष्ठ बहिनों ने इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाया।प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि महिला मंडल कार्यकारिणी टीम एवं संयोजक बहिनों की ओर से रेखा शैलेंद्र जी हिंगड़ का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। गेम्स आदि में विजयी बहिनों को महिला मण्डल की ओर से पुरस्कृत किया गया। तेरापंथ संस्थाओं के पदाधिकारीगण ने आतिथ्य में पधारकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

Next Story