शाहपुरा मार्ग पर हादसा-टेंपो की टक्कर से बाइक सवार डिस्कॉमकर्मी की मौत

X
By - bhilwara halchal |3 Aug 2024 3:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-शाहपुरा हाइवे पर बीती रात टेंपो की टक्कर से बाइक सवार डिस्कॉमकर्मी की मौत हो गई। शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस हादसे में साथी कर्मचारियों में शोक छा गया।
मांडल चौकी सूत्रों के अनुसार, मालीखेड़ा, चमनपुरा निवापसी सुरेश सिंह 30 पुत्र बंशी दरोगा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनेड़ा में कार्यरत था। सुरेश सिंह बीती रात बनेड़ा से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। कमालपुरा के पास मोड पर एक टेंपो ने सुरेश की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
