आकोला में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित, बंद के आदेश

आकोला में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित, बंद के आदेश
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के आकोला गांव में बिना मान्यता के निजी विद्यालय संचालित होने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय बंद करने का आदेश जारी दिया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह ने आदेश जारी किया की आकोला में संचालित निजी विद्यालय सेंटपॉल पब्लिक स्कूल की जांच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवा खेड़ा के प्रधानाचार्य के द्वारा कराए जाने पर पाया कि बिना शिक्षा विभाग की मान्यता के विभागीय निर्देशों की अवहेलना कर संस्था प्रधान विष्णु दत्त मिश्रा द्वारा विद्यालय संचालित कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कल शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन को नोटिस भेज कर तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करने के आदेश जारी किया, अगर विद्यालय प्रबंधन विद्यालय को बंद नहीं करता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही कानूनी कार्रवाई किए जाने का नोटिस जारी किया ।।

Next Story