नौगांवा सांवलिया सेठ का विट्ठल रूप में भव्य श्रृंगार



भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में शनिवार को भगवान का विट्ठल रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार के तहत सांवरिया सेठ विट्ठल भगवान के स्वरूप में लाल कुर्ता - पीली धोती पहने, मस्तक पर केसर चंदन लगाएं हुए,कमर पर हाथ लगाए, फूलों के बीच मनमोहक श्रृंगार दर्शन दे रहे थे। विठ्ठल, विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्यतः महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, तथा आन्ध्र प्रदेश में होती हैं। उन्हें आम तौर पर भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति माना जाता हैं। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि भक्तों ने दर्शन के साथ ही माधव गौशाला में मनोकामना पूर्ति के लिए गौ सप्त नंदी की परिक्रमा की।

हरियाली अमावस्या पर आज होगा हरित श्रृंगार, भरेगा मेला

नौगांवा सांवलिया सेठ के यहां अमावस्या पर 4 अगस्त को मेला भरेगा। वृन्दावन के कलाकार पुरे परिसर की हरित सजावट करेंगे। मंदिर में भजन कार्यक्रम रहेगा। यात्रियों के आवागमन की पूरी व्यवस्था रहेगी। 14 सितम्बर को जलझुलनी एकादशी पर मेला भरेगा। गाँवों से प्रभातफेरिया आएगी। ठाकुर जी का बेवान निकलेगा।

Next Story