श्यामपुरा सरपंच यशवंत कंवर को हाईकोर्ट ने किया बहाल

श्यामपुरा सरपंच यशवंत कंवर को हाईकोर्ट ने किया बहाल
X

भीलवाड़ा। जिले की बिजौलिया पंचायत समिति की श्यामपुरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच यशवंत कवर को हाईकोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी अनुसार नियम विरुद्ध काम करने के आरोप में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा सरपंच यशवंत कवर को निलंबित करने के आदेश मिले थे। इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में एक पिटीशन लगाई गई थी।

आपको बता दें कि 15 जुलाई को राज्य सरकार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 (4) के तहत सरपंच श्यामपुरा को सरपंच ग्राम पंचायत श्यामपुरा के पद से तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए थे , सरपंच पर एक महिला का नाम विलोपित करने का आरोप है

Next Story