उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग द्वारा...नियमितीकरण व स्थाईकरण आदेश की पालना नहीं करने से नर्सेज में छाया आक्रोश

भीलवाड़ा निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर के द्वारा जारी आयुर्वेद नर्सेज के वेतन नियमितीकरण व स्थाईकरण के आदेशों की 14 दिन बाद भी डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा पालना नहीं करने पर अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने चिन्ता जताते हुए निदेशक अजमेर को चिट्ठी भेजकर मामले से अवगत करवाया है* !

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कहा कि उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के अधीन 25 मई 2022 को नियुक्त हुए नर्सेज सहित अन्य जिलों में नियुक्त करीब 505 नर्सेज का दो वर्ष का प्रोवेशन काल पूर्ण होने पर 20 जुलाई 2024 को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अजमेर द्वारा नर्सेज के स्थाईकरण व वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी किये गये थे ! उक्त आदेशों की भीलवाड़ा कार्यालय द्वारा भी कम्प्लाइस जारी कर नर्सेज को बढ़े हुये वेतनमान से सैलेरी बिल बनाने के लिये उपनिदेशक डॉक्टर ओमप्रकाश नागर को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 24 जुलाई को अवगत करवाया गया था, किन्तु आदेश जारी होने के 14 दिन बाद भी डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस भीलवाड़ा द्वारा नर्सेज के स्थाईकरण व वेतन नियमतिकरण के आदेश की कम्प्लाइस जारी नहीं की गई जिससे नर्सेज में विभाग के प्रति काफी गहरा आक्रोश झलक रहा है !

Next Story