तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के चुनाव सम्पन्न

तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के चुनाव सम्पन्न
X



भीलवाड़ा/ स्थानीय तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी की एक मिटिंग भोपालपुरा रोड़ स्थित कार्यालय पर डॉ. फखरूद्दीन मूंसरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सोसायटी की कार्यकारिणी का कार्यकाल पुरा होने पर सोसायटी की कार्यकारिणी के सर्व सम्मती से चुनाव कराये गयें, जिसमें संरक्षक हाजी मुश्ताक अहमद शेख, मोहम्मद इदरीस मुल्तानी, अध्यक्ष शाहबुद्दीन शेख को बनाया गया, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम छीपा व बुरहानुद्दीन मंसूरी, सचिव पद पर मुबारक हुसैन मुल्तानी, सह सचिव उमर शरीफ शाह, जाकिर हुसैन शेख, कोषाध्यक्ष हाजी इकबाल मोहम्मद डायर बनाये गये।

सोसायटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष शाहबुद्दीन शेख व सचिव मुबारक हुसैन मुल्तानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से बहुत ही जल्दी ब्लड डोनेशन कैम्प, वृक्षारोपण कार्यक्रम व छात्र-छात्राओ को शिक्षण सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर अब्दुल अजीज फौजदार, नूर मोहम्मद मेवाफरोश, मोहम्मद सलीम शाह, इकबाल मोहम्मद रहमानी, अब्दुल हमीद मेवाफरोश, हाजी अब्दुल जब्बार बिसायती, अब्दुल हमीद शेख, यासीन घोसी, अब्दुल वहीद गौरी, अब्दुल रहीम कुरैशी, अब्दुल रशीद देशवाली, अब्दुल कादर मुल्तानी, मोहम्मद शानु अब्बासी, मुजीबुर्रहमान डायर, मोहम्मद अली मंसूरी आदि कई सदस्य मौजुद थे।

अन्त में अध्यक्षता कर रहे डॉ. फखरूद्दीन मंसूरी ने सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया।

Next Story