अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला घायल
X

बनेड़ा हेमराज तेली बामणिया चौहराया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सुचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस पायलेट मुर्शिद खान मौके पर पहुंचकर घायल महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया । पायलेट मुर्शिद खान ने बताया की नंन्दु देवी पति प्रहलाद खटिक निवासी रहलाइता फुलिया खुर्द की अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई। जिससे भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Next Story