जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक रविवार को
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार रविवार को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गाँधी भवन भीलवाड़ा पर जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक रखी गयी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ,पीसीसी उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा , पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी एवं राष्ट्रीय सेवादल प्रशिक्षक शिव कुमार कौशिक बैठक में अतिथि होंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस सेवादल कमेटी द्वारा नवनियुक्त भीलवाड़ा सेवादल के प्रभारी मदन पंडित जी सेवादल के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं , जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सेवादल कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर जिला सेवादल कार्यकर्ताओं , वरिष्ठ कांग्रेसजनो एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया है। ।