पाइप डालने खोदी सडक़ें, ले चुकी है कीचड़ का रूप, अब सीवरेज ऑफिस का करेंगे क्षेत्रीय बाशिंदे घेराव

पाइप डालने खोदी सडक़ें, ले चुकी है कीचड़ का रूप, अब सीवरेज ऑफिस का करेंगे क्षेत्रीय बाशिंदे घेराव
X

भीलवाड़ा बीएचएन। संतोषी माता मंदिर के नजदीक स्थित कॉलोनी में सीवरेज कर्मचारियों की लापरवाही से क्षेत्रवासियों का घर से निकलना दुभर हो गया है। तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सीवरेज लाइन डालने के लिए घरो के बाहर खोदी गई सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे वहां कीचड़ फैल गया है और गड्ढे हादसे का सबब बन रहे हैं। कन्हैयालाल तेली ने बताया कि सडक़ो को खोदने से बारिश में कॉलोनी में कीचड़ हो रहा है और इस कारण कॉलोनी में घरों के बाहर बच्चो के स्कूल टेंपो नहीं आ रहे है जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है। बड़े बुजुर्ग व बच्चे बाहर निकलते है तो कीचड़ से गिरकर चोटिल हो रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सीवरेजकी ओर से अब तक सुनवाई नहीं की जा रही है, ऐसे में यहां के बाशिंदे जल्द ही सीवरेज ऑफिस का घेराव करेंगे।

Next Story