कीटनाशक दवा के प्रभाव से किसान की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। कीटनाशक दवा के प्रभाव से एक किसान की मौत हो गई। घटना जिले के सुलवाड़ा गांव में हुई।

आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक मुरलीधर ने बताया कि सुलवाड़ा निवासी बहादुर सिंह 53 पुत्र भगवतीदान चारण शुक्रवार को खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गये। चारण, खेत से लौटकर घर आये और सो गये। शनिवारसुबह करीब साढ़े पांच बजे चारण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के बेटे आशुतोष सिंह ने पुलिस को दी।

Next Story