राशन नहीं मिलने से आमजन परेशान, लोगो ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

राशन नहीं मिलने से आमजन परेशान, लोगो ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
X

भीलवाड़ा। राशन डिलरो की हड़ताल के चलते राशन नहीं मिलने पर आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड न 52 दादाबाड़ी की राशन की दुकान पर क्षेत्र के पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर राशन की दुकान के बाहर राशन देने की गुहार लगाने लगे। राशन देने के लिए कई महिलाएं और पुरुष दुकान के बाहर बैठे रहे।

क्षेत्र के निवासी राजकुमार खटीक ने बताया कि पिछले 5 दिन से राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है,जिससे क्षेत्र के लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है। कई परिवार ऐसे है जो मिलने वाले राशन से ही अपने परिवार का गुजारा करते है। 5 दिन से दुकानें नही खुलने और राशन नहीं मिलने से कई परिवारों को गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि सरकार राशन डिलरो की जो भी मांगे है उन पर संज्ञान लेकर उचित निर्देश प्रदान कर राशन की दुकानें खुलाने का कार्य करे ताकि लोगो को समय पर राशन मिले। इस दौरान बबलू सोलंकी,जॉन,तिलकराज खटीक,कमलेश,बादाम देवी,s शांता देवी रावत, हगामी देवी आदि कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Next Story