निशुल्क वितरित केिए पौधे
व्हिलवाड़ा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में टीम फीड भीलवाड़ा ने शिवजी गार्डन के बहार मुफ्त पौधे वितरित केिए | फीड भीलवाड़ा के संस्थापक ध्रुव चौधरी ने बताया की टीम ने तुलसी, वेवी क्रोटॉन, लैला-मजनू, मिंट तुलसी, सिनोयुम के 100 पौधे वहाँ जो भी घूमने आते है उन्हें दिए| फीड भीलवाड़ा की टीम से वहा ध्रुव, आशुतोष, ऋषभ, पारी, निहारिका मौजूद थे |
Next Story