नेम राजुल परिसंवाद की प्रस्तुति में दिया अहिंसा का सन्देश
भीलवाड़ा तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा एक रोचक प्रेरणास्पद नेम राजुल परिसंवाद की प्रस्तुति हुई। साध्वी कीर्तिलता के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस परिसंवाद में जैन तीर्थंकर प्रभु नेमी और राजुल की शादी के इतिहास को दर्शाया गया कि किस प्रकार प्रभु नेमीनाथ को अपने विवाह के अवसर पर पशुओं का मार्मिक क्रंदन सुनाई दिया और उनके हृदय में वैराग्य भाव प्रस्फुटित हुआ। जैन इतिहास में ऐसे घटनाक्रम अहिंसा का संदेश देकर लोगो को प्रेरित करते है। संयम की राह पर चलकर मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करके आत्मकल्याण की दिशा में नेम और राजुल ने प्रस्थान किया।
पूजा चण्डालिया, मोनिका दुगड़,चंदा ख़ाब्या, निकिता कांठेड, पुष्पा पामेचा, नेहा ओस्तवाल, नेहा बुरड, सीमा बडोला, सोनिका मेहता, जयश्री बोहरा, पायल बुलिया, मेघना बाफना, शोभना सिरोहिया, सुरभि टोडरवाल, अंतिमा जैन, प्रीति पितलिया, वर्षा श्रीमाल इन सभी ने अपने अपने किरदार निभाये। साध्वी पूनमप्रभा ने इस संवाद की तैयारी करवाई।