तिलक नगर में गंदगी से परेशान लोग
X
भीलवाड़ाI शहर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से आमजन को गंदगी का करना पड़ रहा हैI शिवलाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित धार्मिक स्थल श्री बक्ता बाबा के सामने पिछले तीन दिनों से कचरे के ढेर में जानवर मृत पडा हुआ हैI जिसकी दुर्गन्ध से धार्मिक स्थल पर आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जिसे लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन इस विषय को गंभीरता से नहीं लियाI साथ ही क्षेत्र वासियों ने बताया कि अब इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो जिला कलेक्टर के समक्ष अवगत कराया जाएगाI
Next Story