समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम जारी रहेगी- सोनी

समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम जारी रहेगी- सोनी
X

भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड, तिलक नगर अहिंसा सर्किल के पास स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान के 15 पंद्रह वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि सामाजिक सुधार के उद्देश्य और एक नशा मुक्त समाज बनाने का ध्येय लेकर 2009 में संस्थान की शुरूआत की गई थी, लोगो को नशा मुक्त बनाने की यह मुहिम लगातार पंद्रह वर्ष से जारी है। सोनी ने बताया कि इन वर्षों में अब तक करीब 20 हजार पीड़ितो ने संस्थान से नशा मुक्ति का लाभ लिया।

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में संस्थान अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संरक्षिका मंजू पोखरना, अर्चना सोनी, डॉ. नसीम जहां आदि ने यहां भर्ती पीड़ितो के साथ मिलकर केक काटकर खुशी मनाई। अध्यक्ष सोनी ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की यह मुहिम अनवरत जारी रहेगी।

आयोजन के क्रम में सावन सोमवार के उपलक्ष पर हवन - पूजन के साथ ही भगवान शिवजी का अभिषेक भी किया गया। इस दौरान दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष, बजरंग, राहुल , भेरू, राकेश कोली, दीपक उजितपुरिया, आरती खटीक, जयदीप, मुकेश माली, किशन माली सहित संस्थान से जुड़े कई एक्स मेंबर और यहां भर्ती पेशेंट मौजूद थे।

Next Story