हवा से गिरा पुराना बरगद का पेड

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Aug 2024 1:38 PM IST
खजूरी (लक्ष्मण मेघवंशी) उलेला ग्राम में तेजाजी चौक के समीप तालाब के किनारे वर्षो पूर्व विशाल बरगद का पेड मध्य रात्रि को गिर गया,, बताया जाता है कि यह पेड लगभग 200 साल पहले पूर्वजों नें लगाया था। घटना बीती रात की बताई गईं जिसमे कोई जनधन हानि नहीं हुई, साथ ही बरगद का पेड गांव की सुंदरता का प्रतीक था । घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तो बरगद को देखने लोगों का ताता लग गया। साथ ही घटना पर ग्रामीणों नें दुःख प्रकट किया,,, इस पेड की छाया मे सैकड़ो जानवरो का आसियाना था जो पल मे धरासय हो गया।
Next Story
